2021 में सोना कब सस्ता होगा,सोने व चांदी ने साल 2020 में निवेशकों को मालामाल कर दिया था पिछले 1 साल में सोने ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है
2021 में सोना कब सस्ता होगा,
साल 2020 में सोना ₹10962 प्रति 10 ग्राम पर चढ़ा है और वहीं चांदी भी उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत हुई वह 1 साल में चांदी ₹20718 प्रति किलोग्राम की छलांग लगाई है लेकिन सोना अपने सर्वोच्च भाव से अभी भी ₹6052 सस्ता है
चांदी भी पिछले साल के अपने उच्च भाव से ₹8625 किलो सस्ती है अगर विशेषज्ञों की मानें तो इस साल भी सोने चांदी में निवेश फायदे का सौदा हो सकता है साल 2020 की शुरुआत में सोने की कीमत ₹39000 प्रति 10 ग्राम और 1517 अमेरिकी डॉलर प्रति औस के साथ हुई थी हालांकि सराफा बाजार में 31 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव ₹39240 पर बंद हुआ था
महामारी को लेकर शुरुआती झटका अल्पकालिक रहा और सोना ₹38400 पर आ गया लेकिन इसके बाद
धीरे धीरे बढ़ता हुआ 56214 अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया वहीं चांदी की भी उच्चतम सतर 76008 रुपए प्रति किलोग्राम रही वहीं गोल्ड ने इस साल 27 पॉइंट 7% का रिटर्न दिया
2021 में सोने का रेट क्या रहेगा
साल 2011 में सोना निवेशकों को मालामाल करते हुए करीब 31 फ़ीसदी का रिटर्न दिया था वही हम बात करें कि 2021 में सोने के भाव क्या रहने वाले हैं तो जान लेते हैं इस वर्ष सोना सस्ता होगा या महंगा
आपको बता दें जनवरी में फरवरी माह में ताजा प्रोत्साहन और की वजह से डॉलर कमजोर हो सकता है इससे सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है वह बड़े पैमानों पर प्रोत्साहनों की वजह से मुद्रास्फीति दवाबो के चलते
निवेशकों के लिए सोना आकर्षक बना रहेगा
इस वर्ष भारत और चीन से सोने की मांग महत्वपूर्ण होगी जो पिछले कुछ वर्षों से कमजोर है और यदि इसमें एक बार फिर से तेजी आती है
तो सोने की कीमतें एक बार फिर से तेजी पकड़ सकती है वहीं दोस्तों यदि वरिष्ठ विश्लेषकों के अनुसार माने तो कॉमेक्स मार्किट पर सोने की कीमते 2150 से 2390 डॉलर प्रति औंस रह सकती है
sona kab sasta hoga 2021
इस साल सितंबर अक्टूबर तक सोने की कीमते एमसीएक्स पर 57000 से लेकर ₹60000 के बीच रह सकती है दोस्तों आने वाले 1 से 2 महीने में यदि कोरोना की वैक्सीन भी आ जाती है
तो सोने की कीमतों में एक बार झटका लग सकता है जिससे सोने की कीमते ₹45000 तक आ सकती है
लेकिन इस साल के अंत तक सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिलेगी इन्वेस्ट के लिहाज से निवेशकों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है इससे सोना चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा
Gold rate mumbai,
Gold rate bihar,
Gold rate delhi,
Gold rate up,
Gold rate rajasthan,
Gold rate haryana,
Gold rate chennai,
Gold rate uttarakhand,